MY NEWS HUB

“Your World. Your News. Your Hub.”

नेपाल के तख्तापलट को क्यों हल्के में नहीं लेना चाहिए? भारत रखे हालात पर नजर TODAY TOP NEWS

authorimg


नई दिल्ली. नेपाल में बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों के चलते अराजकता की स्थिति पैदा होने के बाद भारत के कई पूर्व राजनयिकों ने मंगलवार को कहा कि भारत को इस उभरती स्थिति पर ‘बहुत बारीकी से’ नजर रखनी चाहिए. कुछ राजयनिकों ने इस बात पर ज़ोर दिया कि भारत के पड़ोस में “वास्तव में उथल-पुथल’ मची है, जो एक ठीक संकेत नहीं है. उन्होंने हाल के वर्षों में श्रीलंका और बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर हुए युवाओं के विरोध प्रदर्शनों का हवाला दिया, जिनके कारण राजनीतिक उथल-पुथल हुई और सरकारें गिर गईं.

नेपाल इस समय गंभीर राजनीतिक संकट से जूझ रहा है. काठमांडू में बड़े पैमाने पर हुए प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया. प्रदर्शनकारियों ने बालकोट में ओली के निजी आवास में आग लगा दी तथा विभिन्न पूर्व मंत्रियों के आवासों पर हमला किया. नेपाल में सोशल मीडिया पर सरकारी प्रतिबंध के खिलाफ युवाओं ने सोमवार हिंसक विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस के बल प्रयोग करने से कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और 300 से अधिक अन्य घायल हो गए.

वरिष्ठ राजनयिक वेणु राजामणि ने कहा कि नेपाल में जो कुछ हो रहा है वह ‘न केवल चौंकाने वाला है, बल्कि चिंताजनक भी है.’ उन्होंने ‘पीटीआई’ से कहा, ‘‘श्रीलंका और बांग्लादेश में हुई घटनाओं के बाद यह हुआ है. पड़ोसी देशों में अस्थिरता की कई घटनाएं हुईं, जिसके कारण शासन व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गई हैं और नेता भाग गए. यह स्पष्ट रूप से ठीक संकेत नहीं है.”

साल 2017 से 2020 तक नीदरलैंड में भारत के राजदूत रहे राजमणि और विभिन्न अन्य राजनयिकों ने सुझाव दिया कि भारत को नेपाल में ‘घरेलू हालात को समझना चाहिए’ और स्थिति पर सावधानीपूर्वक नजर रखनी चाहिए. राजामणि ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमें चीजों के सुलझने तक इंतजार करना होगा…(लेकिन) हमें इस पर बहुत सावधानी से नजर रखनी चाहिए, क्योंकि इसका हम पर और नेपाल में हमारे हितों पर बहुत प्रभाव पड़ेगा.’

साल 1997 से 2000 तक काठमांडू में भारतीय मिशन के उप-प्रमुख रहे अशोक कांत ने भी फिलहाल ‘प्रतीक्षा करने और नजर बनाए रखने’ की नीति अपनाने का आह्वान किया है. उन्होंने ‘पीटीआई’ से कहा, ‘मेरा अपना अनुभव यही रहा है कि हमें घरेलू प्रक्रिया को चलने देना चाहिए. मुझे नहीं लगता कि इस समय हमारी कोई भूमिका हो सकती है. हमारा हस्तक्षेप उल्टा असर डालेगा. इसलिए हमें पहले स्थिति को देखना और उसका आकलन करना होगा.’

हालांकि, उन्होंने कहा कि नेपाल में भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिए. इस बात पर कि नेपाल में उथल-पुथल ऐसे समय में हो रही है जब भारत-चीन संबंध सुधर रहे हैं, कांत ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमें इन सब बातों को चीन के साथ अपने संबंधों की नजर से नहीं देखना चाहिए.’ राजामणि ने भी उनके विचारों से सहमति जताते हुए कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि चीन यहां कोई कारक है.’

लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि ‘हमारे पड़ोसी देशों में वास्तव में उथल-पुथल मची है.” उन्होंने कहा कि श्रीलंका की जहां तक बात है तो वहां 2022 के विरोध प्रदर्शनों के बाद स्थिरता है, और बांग्लादेश चुनाव की ओर बढ़ रहा है. राजमणि ने कहा ‘म्यांमा अब भी अस्थिर जगह बना हुआ है, लेकिन चुनाव की ओर भी बढ़ रहा है. लेकिन अफगानिस्तान में तालिबान बैठा है, और पाकिस्तान में भी अनिश्चितताएं हैं. इसलिए, कुल मिलाकर, पड़ोस को देखते हुए हमारे लिए स्थिति चुनौतीपूर्ण है. इस समय हमें अधिक सतर्क और कुशल कूटनीति अपनाने की जरूरत है.”



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *