MY NEWS HUB

“Your World. Your News. Your Hub.”

दुनिया का सबसे महंगा नमक, कीमत है 30 हजार रुपए किलो TODAY TOP NEWS

दुनिया का सबसे महंगा नमक, कीमत है 30 हजार रुपए किलो TODAY TOP NEWS

 Korean bamboo salt- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK Korean bamboo salt

मार्केट में कई तरह के नमक मिलते हैं। काला नमक, सेंधा नमक, पिंक सॉल्ट जिसे लाहौरी नमक भी कहते हैं और समुद्री नमक जो सफेद नमक होता है। भारत में लोग खाना पकाने के लिए सफेद नमक का इस्तेमाल करते हैं। ये नमक आपको सभी की किचन में आसानी से मिल जाएगा और इसकी कीमत 10 रुपए से 50 रुपए किलो तक होती है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में एक नमक ऐसा भी है जिसकी कीमत 30 हजार रुपए किलो से ज्यादा है। ये नमक कोरिया में बनता है और इसका नाम कोरियन बांस नमक (Korean Bamboo Salt) है। इसे लोकल भाषा में जुग्योम (Jugyom) भी कहते हैं।

क्यों इतना कीमती है कोरियन बांस नमक?

कोरियन बैंबू सॉल्ट की खासियत है इसे बनाने की पूरी प्रक्रिया और पोषक तत्व, जो इस नमक को दुनिया का सबसे हेल्दी और महंगा नमक बनाते हैं। इस नमक को बनाने में करीब 45 से 50 दिन का वक्त लगता है। बांस के ट्यूबों में इसे नमक को भरकर तेज आंच पर पकाया जाता है। नमक को बनाने में 9 बार इस हीटिंग प्रक्रिया को दोहराया जाता है। नमक को भट्टी में 800 से 1,500 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर भूना जाता है। नमक को भूनते वक्त इसके पोषक तत्व नमक के अंदर समा जाते हैं। जिससे इसमें खनिज की मात्रा अन्य नमक से बढ़ जाती है। इस नमक का रंग और स्वाद भी दूसरे नमक से अलग होता है। इस प्रक्रिया में नमक बार-बार पिघलता है और जमता है। जिससे ये नमक दूसरे नमक से स्पेशल बन जाता है। इस नमक को बनाने में काफी मेहनत लगती है। यही कारण है कि इसकी कीमत भी ज्यादा है।

 Korean bamboo salt Price

Image Source : FREEPIK

Korean bamboo salt Price

सदियों से हो रहा है कोरियन बैंबू नमक का उपयोग

कोरिया में बांस का इस्तेमाल पुराने समय से किया जाता रहा है। खाना पकाने के लिए और औषधीयों में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। इस नमक का इस्तेमाल कोरिया में कुछ पारंपरिक उपचारों में भी किया जाता है। इस नमक में बांस के पोषक तत्व समाए होते हैं।

कोरियन नमक के फायदे

कोरियन बांस नमक में खनिज की मात्रा काफी ज्यादा होती है। इसमें आयरन, कैल्शियम, पोटैशियम और मैग्नीशियम बढ़ जाता है। यही वजह है कि ये नमक दूसरे नमक से ज्यादा हेल्दी माना जाता है। अगर आप सीमित मात्रा में ये नमक खाते हैं तो इससे पाचन क्रिया दुरुस्त होती है। हड्डियां और दांत भी मजबूत बनाते हैं। 

कोरियन बैंबू नमक की कीमत?

भारत में भी कोरियन बांस नमक मिल जाता है। इसकी कीमत करीब 30,000 से 35,000 रुपए प्रति किलो है। वहीं इंटरनेशनल मार्केट में कोरियन बैंबू सॉल्ट करीब $347 से $400 किलो बिकता है। आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।

Disclaimer: (इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।)

Latest Lifestyle News



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *