Gold Price Today: सोने की कीमत में लगातार तेजी देखी जा रही है. वैश्विक अनिश्चितता के बीच निवेशक पीली धातु में निवेश को ही सबसे ज्यादा सुरक्षित मान रहे हैं. जबकि त्योहारी सीजन से ठीक पहले जमकर हो रही सोने की खरीदारी ने भी इसकी चमक को और तेज कर दिया है.
बुधवार 10 सितंबर 2025 को इंडियन बुलियन एसोसिएशन पर 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 1,09,440 रुपये की दर से बिक रहा है. जबकि एक दिन पहले मंगलवार को यह 1,08,900 रुपये के भाव से कारोबार कर रहा था. हाल में सोना 1,080,000 रुपये के स्तर को पार किया है. उसके बाद से इसकी कीमत में 1400 रुपये का जबरदस्त इजाफा हुआ है.
आपके शहर का ताजा भाव
आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम जहां 1,09,060 रुपये की दर से बिक रहा है तो वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में इसका भाव 1,09,240 रुपये है. इसी तरह से बेंगलुरू में सोना जहां 1,09,330 रुपये बिक रहा है तो वहीं कोलकाता में 1,09,100 रुपये और चेन्नई में सबसे ज्यादा 1,09,560 रुपये के भाव से कारोबार कर रहा है.
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, स्पॉट गोल्ड प्रति 3,633 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह से इंडियन बुलियन एसोसिएशन पर चांदी प्रति किलो 1,24,250 रुपये के भाव से कारोबार कर रही है. एक दिन पहले मंगलवार को यह 1,25,250 रुपये के दर से बिक रही थी.
क्यों सोने की बढ़ी चमक?
दरअसल, सोने की कीमत में तेजी की वजह वैश्विक स्तर पर हाल में जिस तरह के टेंशन दिखे हैं, वो चाहे बाद कतर और इजरायल का हो या फिर यूक्रेन और रूस का… इसने निवेशकों में सुरक्षित निवेश के लिए सोने के आकर्षण को बढ़ा दिया है. इसके साथ ही, यूएस फेड की तरफ से संभावित ब्याज दरों में कटौती का भी इस पर असर देखने को मिल रहा है.
सोना और चांदी के दाम रोज़ाना आधार पर तय किए जाते हैं और इसके पीछे कई कारक जिम्मेदार होते हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी की कीमतें अमेरिकी डॉलर में तय होती हैं. अगर डॉलर की कीमत बढ़ती है या रुपया कमजोर होता है, तो भारत में सोने की कीमतें बढ़ जाती हैं. भारत में सोने का अधिकांश हिस्सा आयात किया जाता है. ऐसे में सीमा शुल्क (Import Duty), GST और अन्य स्थानीय टैक्स सोने की कीमतों को प्रभावित करते हैं. इसके अलावा, वैश्विक बाजार में उथल-पुथल (जैसे युद्ध, आर्थिक मंदी या ब्याज दरों में बदलाव) का सीधा असर सोने की कीमत पर पड़ता है. जब वैश्विक बाजार में अनिश्चितता बढ़ती है, तो निवेशक शेयर या अन्य अस्थिर संपत्तियों की बजाय सोने जैसे सुरक्षित विकल्पों को चुनते हैं.
ये भी पढ़ें: ट्रंप के भारत के साथ ट्रेड पर बयान के बीच 300 अंक चढ़ा सेंसेक्स, अडानी पोर्ट्स समेत इन शेयरों में उछाल
Leave a Reply