Instagram Reels: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कमाई का क्रेज़ लगातार बढ़ रहा है. खासकर Instagram Reels आज युवाओं के लिए न सिर्फ मनोरंजन का जरिया है बल्कि कमाई का एक बड़ा साधन भी बन चुका है. यही वजह है कि बहुत से क्रिएटर्स दिन-रात मेहनत करके रील बनाते हैं और लाखों व्यूज़ बटोरते हैं. लेकिन नए क्रिएटर्स के मन में हमेशा यह सवाल रहता है कि आखिर Instagram सिर्फ 10,000 व्यूज़ पर कितने पैसे देता है?
Instagram से कमाई कैसे होती है?
Instagram खुद हर व्यू पर सीधे पैसे नहीं देता, बल्कि इसकी कमाई कई अलग तरीकों से होती है. पहले Instagram का Reels Play Bonus Program चल रहा था जिसमें व्यूज़ के आधार पर क्रिएटर्स को पैसे दिए जाते थे. लेकिन अब यह प्रोग्राम बंद हो चुका है और इंस्टाग्राम ने अपने राजस्व मॉडल को विज्ञापनों और ब्रांड प्रमोशन से जोड़ दिया है.
आजकल Instagram पर कमाई का बड़ा हिस्सा ब्रांड डील, स्पॉन्सर्ड पोस्ट, एफिलिएट मार्केटिंग और विज्ञापन राजस्व (Ads Revenue Sharing) से आता है. इसका मतलब है कि 10,000 व्यूज़ पर मिलने वाली रकम हर क्रिएटर के लिए अलग-अलग हो सकती है.
10,000 व्यूज़ पर अनुमानित कमाई
अगर सिर्फ व्यूज़ की बात करें तो 10,000 व्यूज़ पर बहुत बड़ी रकम नहीं मिलती. अनुमानित तौर पर एक क्रिएटर को ₹100 से ₹500 तक मिल सकते हैं. यह राशि कई फैक्टर्स पर निर्भर करती है जैसे कि वीडियो की कैटेगरी, ऑडियंस किस देश से है, उस समय विज्ञापनों की डिमांड कितनी है और कंटेंट कितना एंगेजिंग है.
उदाहरण के लिए, अगर किसी वीडियो को भारत जैसे देश में 10,000 व्यूज़ मिलते हैं तो कमाई कम हो सकती है, जबकि अमेरिका या यूरोपियन देशों से आए व्यूज़ पर Instagram ज्यादा भुगतान करता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इन देशों में विज्ञापन दरें (Ad Rates) ज्यादा होती हैं.
ब्रांड डील और स्पॉन्सरशिप से असली कमाई
सच्चाई यह है कि Instagram पर असली कमाई सिर्फ व्यूज़ से नहीं होती, बल्कि ब्रांड्स के साथ किए गए कॉन्ट्रैक्ट और डील से होती है. जब आपके वीडियो लगातार वायरल होने लगते हैं और आपका फॉलोअर्स बेस बढ़ जाता है तो कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स को प्रमोट करने के लिए आपसे संपर्क करती हैं. यहां एक-एक पोस्ट या रील पर हज़ारों से लेकर लाखों रुपये तक मिल सकते हैं.
मान लीजिए कि आपके पास 50,000 से 1 लाख फॉलोअर्स हैं और आपकी रील पर औसतन 10,000 से 20,000 व्यूज़ आते हैं तो ब्रांड आपको आसानी से ₹5,000 से ₹20,000 तक ऑफर कर सकता है. यही वजह है कि बड़े क्रिएटर्स की कमाई करोड़ों में पहुंच चुकी है.
नए क्रिएटर्स को क्या करना चाहिए?
अगर आप भी सोच रहे हैं कि सिर्फ 10,000 व्यूज़ से ही मोटी कमाई होगी तो यह गलतफहमी है. शुरुआत में आपको केवल नाम और पहचान बनाने पर ध्यान देना चाहिए. जितनी अधिक रील्स बनाएंगे, उतनी ज्यादा एंगेजमेंट मिलेगी और धीरे-धीरे ब्रांड डील्स का रास्ता खुलेगा.
Instagram पर सिर्फ 10,000 व्यूज़ पर कमाई बहुत सीमित होती है. आपको ₹100 से ₹500 तक ही मिल सकते हैं और वह भी कई शर्तों पर निर्भर करता है. लेकिन जैसे-जैसे आपका अकाउंट ग्रो करेगा, आपके व्यूज़ लाखों में जाएंगे और ब्रांड्स के साथ सहयोग बढ़ेगा, आपकी कमाई हजारों से लाखों रुपये तक पहुंच सकती है.
यह भी पढ़ें:
इन 5 देशों में Telegram चलाना है गुनाह, जानें क्यों लगा हुआ है बैन
Leave a Reply