MY NEWS HUB

“Your World. Your News. Your Hub.”

Jolly LLB 3 को बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ की ओपनिंग मिलेगी? जानें प्रीडिक्शन TODAY TOP NEWS

Jolly LLB 3 Box Office Prediction Akshay Kumar Arshad Warsi Film Expected to Open at Rs 13 to 15 Crore Jolly LLB 3 को कितने करोड़ की ओपनिंग मिलेगी? अक्षय-अरशद की फिल्म का बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन जानें


अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला की तिकड़ी ‘जॉली एलएलबी 3’ में कॉमेडी का तड़का लगाती नजर आएगी. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे देखने के बाद फैंस अब इसके बड़े पर्दे पर आने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं. फिलहाल फिल्म को लेकर बज बना हुआ है. ऐसे में जानते हैं ‘जॉली एलएलबी 3’ पहले दिन कितने करोड़ से ओपनिंग कर सकती है.

‘जॉली एलएलबी 3’ पहले दिन कितने करोड़ से कर सकती है ओपनिंग
अक्षय कुमार की इस साल अब तक तीन फिल्में स्काई फोर्स, केसरी चैप्टर 2 और हाउसफुल 5 रिलीज हो चुकी हैं. तीनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर एवरेज परफॉर्म किया है. ऐसे में ‘जॉली एलएलबी 3’ से हर किसी को बड़ी उम्मीदें हैं. इस फ्रेंचाइजी की पहली दो फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया था. जहां पहले पार्ट में अरशद वारसी ने धमाल मचाया था तो वहीं दूसरे पार्ट में अक्षय कुमार ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था.

वहीं अब ये दोनों स्टार्स ‘जॉली एलएलबी 3’ में डबल धमाल के साथ आ रहे हैं. दो-दो जॉली के साथ जज त्रिपाठी (सौरभ शुक्ला स्टारर) के होने की वजह से फिल्म में कॉमेडी की भरपूर डोज मिलने की उम्मीद है इसी के साथ इसके बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अच्छी कमाई करने के भी कयास लगाए जा रहे हैं. पिंकविला के रिपोर्ट की मानें तो  ‘जॉली एलएलबी 3’ अपने पहले दिन 13 से 15 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. वैसे ये बस प्रीडिक्शन है असली आंकड़े तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही सामने आएंगे.

 


जॉली एलएलबीके पिछले दोनों पार्ट की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित इस फ्रेंचाइज़ी की पहली फिल्म 2013 में रिलीज़ हुई थी. इसमें अरशद वारसी, बोमन ईरानी, ​​सौरभ शुक्ला और अमृता राव मुख्य भूमिकाओं में थे. जॉली एलएलबी ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 32 करोड़ की कमाई की और हिट का दर्जा हासिल किया था.

चार साल बाद, अक्षय कुमार ने जॉली एलएलबी 2 में मुख्य भूमिका निभाई, जिसमें कलाकारों में बड़े बदलाव हुए. लीड स्टार्स अरशद वारसी और बोमन ईरानी की जगह सौरभ शुक्ला ने अपनी भूमिका दोहराई. सुभाष कपूर ने सीक्वल के लिए निर्देशन की कमान संभाली. जॉली एलएलबी 2 ने  भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट का खिताब हासिल किया और 117 करोड़ का कलेक्शन कर इसने 100 करोड़ क्लब में एंट्री की थी. दोनों पार्ट्स की मिलाकर कमाई 149 करोड़ रुपये थी.

जॉली एलएलबी 3 फ्रेंचाइडी सफलता बरकरार रख पाएगी?
इस फ्रेंचाइज़ी ने पिछली दो फिल्मों में अपनी सफलता का रेश्यो बरकरार रखा है. जॉली एलएलबी 3 को सेफ जोन में एंट्री करने और हैट्रिक बनाने के लिए अपने बजट का 100% वसूल करना होगा।.अगर अक्षय कुमार स्टारर अपकमिंग  फिल्म 150 करोड़ कमा लेती है, तो यह पहली दो फिल्मों की कुल कमाई को पीछे छोड़ देगी और बॉक्स ऑफिस पर नए बेंचमार्क सेट कर देगी. 

जॉली एलएलबी 3 के बारे में 
सुभाष कपूर निर्देशित जॉली एलएलबी 3 में अक्षय कुमार, अरशद वारसी, अमृता राव, हुमा कुरैशी, सौरभ शुक्ला ने अहम रोल प्ले किया है. ये फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. 

ये भी पढ़ें:- Box Office: ‘जॉली एलएलबी 3’ की राह नहीं आसान, पहले दिन इतना कमाना जरूरी वरना पिछड़ जाएगी फिल्म





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *