MY NEWS HUB

“Your World. Your News. Your Hub.”

Jolly LLB 3 का ट्रेलर रिलीज, अक्षय कुमार और अरशद वारसी कोर्ट में भिड़े, कॉमेडी सीन्स मजेदार


अक्षय कुमार एक बार फिर पर्दे पर धमाल मचाने के लिए आने वाले हैं. वो जॉली एलएलबी 3 लेकर आ रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फैंस ट्रेलर को पसंद कर रहे हैं. अरशद और अक्षय की नोंक-झोंक पसंद की गई. आइए जानते हैं कैसा है ट्रेलर?

कैसा है जॉली एलएलबी 3 का ट्रेलर?

अक्षय और अरशद को साथ में स्क्रीन पर देखकर फैंस बहुत एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. फिल्म में अक्षय और अरशद के बीच घमासान देखने को मिलेगा. फिल्म में दोनों वकील के रोल में हैं और दोनों का नाम जॉली है. फैंस ट्रेलर को डबल धमाल बता रहे हैं. ट्रेलर की शुरुआत दंगे से होती है. अक्षय की एक्टिंग और ट्रिक्स बहुत कमाल है. वहीं अरशद ने भी खूब रंग जमाया है. फिल्म में कॉमेडी का डबल डोज मिला है.

ट्रेलर में दिखाया गया कि अक्षय और अरशद को क्लाइंट के लिए लड़ते हुए देखा गया. साथ ही एक जैसा नाम होने की वजह से भी काफी हंगामा  देखने को मिला. आखिर में दोनों को एक केस मिलता है जो पूरी कहानी बदल देता है. जब अरशद और अक्षय कोर्टरूम में आमने-सामने आते हैं तो दोनों के बीच में भयंकर हंगामा होता है. गजराज राव ने कमाल काम किया है. ट्रेलर में राम कपूर की झलक भी देखने को मिली. फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 


Jolly LLB 3 का ट्रेलर रिलीज, अक्षय कुमार और अरशद वारसी कोर्ट में भिड़े, कॉमेडी सीन्स मजेदार

क्या अक्षय कुमार निगेटिव किरदार में हैं? 

ट्रेलर देखने के बाद यूजर्स पूछ रहे हैं कि क्या अक्षय कुमार फिल्म में निगेटिव रोल में हैं क्या? वहीं के डायलॉग्स को भी पसंद किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा- ‘जाओ तुम शराब पियो, मैं रोटी बनाता हूं’ एपिक था. अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला= फुल एंटरटेनमेंट. अरशद के डायलॉग भी छाए हुए हैं

कब रिलीज होगी जॉली एलएलबी 3? 

जॉली एलएलबी 3 को सुभाष कपूर ने डायरेक्ट किया था. फिल्म 19 सितंबर को रिलीज होगी. फिल्म में सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी, अमृता राव, गजराज राव, आलोक जैन जैसे स्टार्स नजर आएंगे.

बता दें कि जॉली एलएलबी का पहला पार्ट 2013 में रिलीज हुआ था. इस फिल्म में अरशद वारसी और बोमन ईरानी नजर आए थे. फिल्म को बहुत पसंद किया गया था. फिल्म हिट रही थी. जॉली एलएलबी का दूसरा पार्ट 2017 में रिलीज हुआ था. फिल्म में अक्षय कुमार और अन्नू कपूर दिखे थे. ये फिल्म भी बहुत पसंद की गई थी. अब तीसरा पार्ट रिलीज हो रहा है. इस बार फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी के बीच में टक्कर देखने को मिलेगी.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *