बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स पति और बिजनेसमैन संजय कपूर की इसी साल 12 जून को लंदन में पोलो खेलते समय अचानक मौत हो गई थी. संजय कपूर की डेथ के कुछ दिनों बाद, उनकी मां रानी कपूर ने अपनी बहू प्रिया सचदेव पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. इसके बाद, दिवंगत संजय कपूर की बहन ने भी प्रिया के खिलाफ आवाज़ उठाई थी.
अब, अपने पिता की मौत के लगभग तीन महीने बाद, करिश्मा कपूर के दोनों बच्चे, समायरा और कियान, संपत्ति में हिस्सा मांग रहे हैं और उन्होंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इन सबके चलिए यहां जानते हैं करिश्मा कपूर की नेटवर्थ कितनी है और तलाक के बाद उन्हें सजंय कपूर से क्या-क्या मिला था.
संजय कपूर और करिश्मा कपूर का 2016 में हुआ था तलाक
बॉलीवुड स्टार करिश्मा कपूर ने साल 2006 में मुंबई में एक पारंपरिक सिख रीति-रिवाज से दिल्ली के बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी. उनकी शादी ने पूरे शहर में सुर्खियां बटोरी थी हालांकि एक्ट्रेस की मैरिड लाइफ काफी मुश्किलों से भरी रही. दो बच्चों के जन्म के बाद, उनके रिश्ते में खटास आ गई और 2014 में संजय कपूर और करिश्मा कपूर अलग हो गए थे.
करिश्मा ने संजय कपूर और उनके परिवार पर घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया था. यह लंबी अदालती लड़ाई 2016 तक चली और फाइनली इनका तलाक हो गया था.
तलाक के बाद करिश्मा कपूर को क्या-क्या मिला था?
- संजय कपूर ने तलाक के बाद करिश्मा कपूर को लगभग 70 करोड़ रुपये दिए थे.
- साथ ही उनके दोनों बच्चों कियान और समायरा के नाम 14 करोड़ रुपये के बॉन्ड भी दिए, जिन पर 10 लाख रुपये का ब्याज मिलता था.
- इसके अलावा, संजय कपूर के पिता का मुंबई स्थित आलीशान बंगला और शादी के गहने करिश्मा कपूर को वापस कर दिए गए थे इससे उनकी संपत्ति में काफ़ी इज़ाफ़ा हुआ था.
कितनी है करिश्मा कपूर की नेटवर्थ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज करिश्मा कपूर की नेटवर्थ 120 करोड़ रुपये है, जो उनके फ़िल्मी करियर, ब्रांड एंडोर्समेंट और इन्वेस्टमेंट की वजह से है. तलाक के बाद, करिश्मा कपूर ने अपनी ज़िंदगी की बागडोर संभाली. वे कई ब्रांड्स से जुड़ीं और इन्वेस्टमेंट भी किया और कभी-कभी फिल्मों में भी नज़र आईं. इससे उनकी संपत्ति बढ़ती रही, लेकिन संजय कपूर की ज़िंदगी ने एक अलग मोड़ ले लिया. उन्होंने करिश्मा कपूर से तलाक के बाद प्रिया सचदेव से शादी की, जिनसे उनका एक बेटा है.
संजय कपूर की संपत्ति पर क्या है विवाद
संजय कपूर ऑटो पार्ट्स कंपनी सोना कॉमस्टार के चेयरमैन थे, जिनकी संपत्ति 30,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा थी. उनके निधन के बाद, परिवार में संपत्ति को लेकर विवाद शुरू हो गया है. करिश्मा कपूर के बच्चों कियान और समायरा ने दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है. उनका आरोप है कि सौतेली मां प्रिया सचदेव ने संजय कपूर की वसीयत में छेड़छाड़ करके सारी संपत्ति अपने नाम कर ली है.
21 मार्च, 2024 की तारीख वाली वसीयत में कथित तौर पर सारी निजी संपत्ति सचदेव को दे दी गई है. करिश्मा कपूर के बच्चों का दावा है कि वे अपने पिता की संपत्ति में पांचवां हिस्सा मांग रहे हैं. वहीं एक्ट्रेस ने इस विवाद से खुद को अलग कर लिया है.
ये भी पढ़ें:-Jolly LLB 3: अक्षय कुमार-अरशद वारसी की ‘जॉली एलएलबी 3’कब होगी रिलीज? क्या है फिल्म की स्टार कास्ट और बजट, जानें- सब यहां
Leave a Reply