MY NEWS HUB

“Your World. Your News. Your Hub.”

‘जुम्मा-चुम्मा’ बजते ही बार टेबल पर चढ़कर नाचीं अनन्या पांडे, सुपरस्टार Ex बॉयफ्रेंड TODAY TOP NEWS

'जुम्मा-चुम्मा' बजते ही बार टेबल पर चढ़कर नाचीं अनन्या पांडे, सुपरस्टार Ex बॉयफ्रेंड  TODAY TOP NEWS


Kartik Aaryan, Ananya Panday- India TV Hindi
Image Source : @AARYANSGURLL/INSTAGRAM
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे।

बॉलीवुड के चर्चित सितारे कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे ने अपनी आगामी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ की शूटिंग पूरी कर ली है। शूट के समापन के बाद, पूरी कास्ट और क्रू ने एक शानदार रैप पार्टी के साथ इस मौके को सेलिब्रेट किया। पार्टी से कार्तिक और अनन्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें दोनों ब्लैक आउटफिट्स में ट्विनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्तिक, अनन्या को बार काउंटर पर चढ़ने में मदद करते हैं और फिर दोनों अमिताभ बच्चन के क्लासिक सॉन्ग ‘जुम्मा चुम्मा दे दे’ पर साथ में डांस करते हैं। दोनों ने गाने के सिग्नेचर हुक स्टेप्स भी किए, जिससे माहौल और भी रंगीन हो गया।

लोगों का रिएक्शन

जहां अनन्या ने स्लीक हॉल्टर-नेक गाउन पहनकर ग्लैमरस लुक अपनाया, वहीं कार्तिक ने ऑल-ब्लैक कैजुअल आउटफिट में स्टाइल का जलवा बिखेरा। हालांकि, वीडियो पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, ‘अनन्या पहले से ही बहुत थकी हुई लग रही है’, वहीं दूसरे ने कमेंट किया, ‘कार्तिक केमिस्ट्री बनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अनन्या तो उनकी तरफ देख भी नहीं रही।’

यहां देखें वीडियो

एक्टर्स ने साझा किया अनुभव

एक दिन पहले गुरुवार को कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के रैप का एक वीडियो साझा करते हुए इस सफर को अविस्मरणीय, मजेदार और सुपर-फास्ट रोलर-कोस्टर राइड बताया। उन्होंने अपनी को-स्टार अनन्या की तारीफ करते हुए कहा कि कोई और उनके किरदार को उस तरह से जीवंत नहीं कर सकता था जैसा उन्होंने किया। कार्तिक ने फिल्म में अपने वरिष्ठ सहकलाकारों जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता के साथ काम करने के अनुभव को भी खास बताया और फैंस से वादा किया कि यह फिल्म पर्दे पर जादू बिखेरेगी।

कब रिलीज होगी फिल्म

फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं समीर विद्वांस और यह कार्तिक और अनन्या की एक साथ दूसरी फिल्म होगी। यह एक रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा है, जिसे धर्मा प्रोडक्शंस और नमः पिक्चर्स के बैनर तले करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्वा मेहता, शरीन मंत्री केडिया और किशोर अरोड़ा द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ को वैलेंटाइन डे से ठीक एक दिन पहले 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म से न केवल प्यार और कॉमेडी की उम्मीदें हैं, बल्कि कार्तिक और अनन्या की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री भी चर्चा का विषय बनी हुई है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *