MY NEWS HUB

“Your World. Your News. Your Hub.”

नेपाल की सत्ता संभालने को तैयार सुशीला कार्की का भारत को लेकर क्या है रुख? PM मोदी को लेकर कह द TODAY TOP NEWS

Nepal Gen-Z Protest Sushila Karki in race of interim pm of nepal after kp Sharma oli resignation praised pm modi नेपाल की सत्ता संभालने को तैयार सुशीला कार्की का भारत को लेकर क्या है रुख? PM मोदी को लेकर कह दी बड़ी बात


नेपाल में हाल ही में सियासी संकट के बीच पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को देश का अंतरिम प्रमुख नियुक्त किया गया है. यह फैसला तब आया जब भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया बैन के खिलाफ जनरेशन-Z प्रदर्शनकारियों ने सरकार गिरा दी. अब देश की बागडोर संभालने की तैयारी में नजर आ रहीं सुशीला कार्की ने भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में खुलकर अपनी राय दी है. उन्होंने कहा कि वे भारत और उसके नेताओं के कामकाज से प्रभावित हैं और इस कठिन समय में नेपाल-भारत रिश्ते को मजबूत बनाए रखना जरूरी मानती हैं.

पीएम मोदी ने सुशीला कार्की के लिए दिया मैसेज
सुशीला कार्की ने न्यूज18 से बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली की तारीफ करते हुए कहा, ‘मोदी जी को नमस्कार, मेरे जेहन में मोदी जी के लिए अच्छा इंप्रेशन है.’ उनका यह बयान यह दर्शाता है कि वे भारत के नेतृत्व और नीति से प्रभावित हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल का रिश्ता बहुत पुराना और गहरा है. उन्होंने बताया कि दोनों देशों के बीच रिश्तेदार और दोस्त भी जुड़े हैं. कार्की ने साफ किया कि बीच-बीच में थोड़ी खटपट होती रहती है, लेकिन रिश्ते मजबूत बने रहते हैं.

युवाओं का समर्थन सुशीला को समर्थन
सुशीला कार्की ने यह भी बताया कि जनरेशन-जेड समूह ने उनके नाम को समर्थन दिया है. लड़कों और लड़कियों ने मिलकर मतदान कर उन्हें आगे बढ़ाया. उन्होंने कहा,
‘मैंने उनकी अपील स्वीकार कर ली है और अंतरिम सरकार की कमान संभालने के लिए तैयार हूं.’ कार्की ने यह भी माना कि नेपाल की राजनीतिक यात्रा हमेशा से चुनौतियों से भरी रही है. उन्होंने बताया कि यह समय देश के लिए नई शुरुआत का है और वे देश को विकास की राह पर ले जाने का पूरा प्रयास करेंगी.

शांति और स्थिरता को प्राथमिकता- कार्की
कार्की ने कहा कि फिलहाल देश में शांति सबसे जरूरी है. उन्होंने बताया कि हालात पूरी तरह खराब नहीं हैं, लेकिन 20 छात्रों की मौत दुखद है. उन्होंने आगे कहा, ‘अगले दिन बच्चों को देखने गई तो गोली चल रही थी. आर्मी ने हालात संभाल लिए.’ सुशीला कार्की ने यह भी साफ किया कि फिलहाल उनके नाम का प्रस्ताव तो हुआ है, लेकिन यह फाइनल नहीं है, अब भी बदलाव हो सकता है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *