Secrets of Ravana Samhita: महाप्रतापी और शक्तिशाली रावण लंका का राजा होने के साथ एक महान ज्योतिषाचार्य और सामुद्रिक शास्त्र का जानकार भी था. लंका पति रावण ने अपने नाम से एक संहिता लिखी थी, जिसका नाम ‘रावण संहिता’ था.
रावण संहिता में बताया गया है कि, किसी भी व्यक्ति के नाखून देखकर आप उसका असल स्वभाव, सोच और जीवन की दशा का अंदाजा लगा सकते हैं.
नाखून देखकर व्यक्ति के स्वभाव की पहचान!
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार नाखून को देखकर व्यक्ति के स्वभाव, स्वास्थ्य और भाग्य की पहचान की जा सकती है. इसमें नाखून का रंग, आकार, धब्बे और चमक के आधार पर इन रहस्यों को जाना जा सकता है.
चंद्राकार नाखून का अर्थ
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिन लोगों के नाखून हल्के चंद्राकार के होते हैं, ऐसे लोग कोमल स्वभाव, दायलु और दूसरों की मदद करने वाले होते हैं. ऐसे लोगों के जीवन में शांति और प्रेम का संचार हमेशा बना रहता है.
चौड़े और सपाट नाखून
जिन लोगों के नाखून चौड़े और सपाट होते हैं, ऐसे लोग मेहनती, व्यावहारिक और जिम्मेदार किस्म के होते हैं. ये स्वभाव से डॉउन टू अर्थ होने के साथ काम को ईमानदारी से करते हैं.
लंबे नाखून का मतलब
जिन लोगों के नाखून लंबे और चमकदार होते हैं, ऐसे लोग कल्पनाशील होने के साथ रचनात्मकता से भरे होते हैं. ऐसे व्यक्ति संगीत और लेखन से जुड़े क्षेत्र में काफी आगे जाते हैं. लेकिन कभी भी इमोशनली वीक भी हो सकते हैं.
छोटे नाखून का मतलब
जिन लोगों के नाखून छोटे या कटे-छंटे होते हैं, तो ऐसे व्यक्ति को जल्दी गुस्सा आता है. ये लोग हठी स्वभाव के माने जाते हैं. हालांकि ये लोग अपने काम में तेजी लाने के साथ काम में जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचते हैं.
पीले नाखून का अर्थ
नाखूनों का पीला होना सेहत की कमजोरी और मानसिक चिंता का कारण बन सकती है. रावण संहिता के मुताबिक ऐसे लोग आलसी होने के साथ जीवन में असंतोष महसूस करते हैं.
धारियों या धब्बों वाले नाखून
जिन लोगों के नाखून धारियां या सफेद धब्बे वाले होते हैं, ऐसे व्यक्ति को जीवन में काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे लोग कभी खुश तो कभी बहुत परेशान रह सकते हैं.
लालिमा लिए हुए नाखून
अगर नाखूनों में हल्की लालिमा है तो यह आपके उग्र स्वभाव और तेज गुस्से को दर्शाता है.
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, नाखून केवल शरीर का हिस्सा ही नहीं बल्कि इंसान के व्यक्तित्व का आईना भी होता है. नाखून देखकर आप किसी भी व्यक्ति के स्वभाव और असली चेहरे के बारे में पता लगा सकते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Leave a Reply